पाकिस्तान में पानी से निकलता है सोना, जान लीजिए जगह का नाम

Rohit Ojha

Dec 31, 2023

खैबर पख्तूनख्वा

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐसी नदी है, जिसमें सोना पाया जाता है।

Credit: iStock

​तलहटी में सोने के कण

नौशेरा जिले के निजामपुर तहसील की सिंधु नदी या आबासीन की तलहटी में सोने के कण पाए जाते हैं।

Credit: iStock

ऐसे निकलता है सोना

इस नदी की रेत को छानकर लोग सोना निकालते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस नदी में सोने के कण मौजूद हैं।

Credit: iStock

​कीमती धातुएं

जानकारों के अनुसार, निजामपुर में सिंधु नदी ऐसी जगह पर है, जहां सोना और कई कीमती धातुएं मौजूद हैं।

Credit: iStock

खतरे से खाली नहीं है ये काम

नदी की गहराई की साथ सोने की मात्रा बढ़ती जाती है। इस नदी से सोना निकालना खतरे से खाली नहीं है।

Credit: iStock

गैरकानूनी

हालांकि, इस नदी से सोना निकालना गैरकानूनी है। लेकिन फिर भी सोना निकाला जा रहा है।

Credit: iStock

स्थानीय लोग निकालते हैं सोना

स्थानीय लोग इस नदी से सोना निकालकर अपना गुजारा करते हैं। वो पानी में उतरकर सोना निकालते हैं।

Credit: iStock

संधु नदी

सिंधु नदी भारत के कश्मीर से होते हुए दक्षिण पश्चिम में पाकिस्तान के सो होते हुए करांची में अरब सागर में मिलती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए राम मंदिर में 3 बार होगी आरती, शामिल होने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन बुक

ऐसी और स्टोरीज देखें