Dec 30, 2023

नए राम मंदिर में 3 बार होगी आरती, शामिल होने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन बुक

Ramanuj Singh

राम मंदिर में आरती के लिए बुकिंग शुरू

अयोध्या राम मंदिर में आरती पास लेने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

Credit: Facebook/Twitter

​​ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक कर सकते हैं पास​

आरती पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं या मंदिर के पास बने काउंटर से ऑफलाइन भी पास लिए जा सकते हैं।

Credit: Facebook/Twitter

बिना पास के आरती में नहीं हो सकते शामिल

राम लला की आरती में शामिल होने के लिए पास बुकिंग करवाना जरूरी है। बिना पास के शामिल होने नहीं दिया जाएगा।

Credit: Facebook/Twitter

सुबह, दोपहर, शाम होगी आरती

राम जन्मभूमि में रामलला की सुबह 6.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम को 7.30 बजे संध्या आरती होगी।

Credit: Facebook/Twitter

अभी मात्र 30 लोग को आरती में शामिल होने की अनुमति

आरती के लिए पास सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड दिखाकर प्राप्त किया जा सकता है। अभी में केवल 30 लोगों को पास के साथ शामिल होने की अनुमति है।

Credit: Facebook/Twitter

​राम जन्मभूमि की वेबसाइट से ऑनलाइन ले सकते हैं पास​

राम लला की आरती के लिए ऑनलाइन आरती पास राम जन्मभूमि की वेबसाइट से भी बनवा सकते हैं।

Credit: Facebook/Twitter

​​बिल्कुल फ्री है आरती पास

राम मंदिर में आरती पास निःशुल्क है। यह सुविधा सभी भक्तों के लिए एक समान है।

Credit: Facebook/Twitter

​​आरती पास के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड जरूरी​

आरती पास बनवाने के लिए आईडी कार्ड दिखाना जरूरी है। इसके लिए चार आईडी में से कोई भी एक आईडी दिखाकर पास बनवा सकते हैं।

Credit: Facebook/Twitter

इन आईडी कार्ड से पा सकते हैं आरती पास

राम मंदिर में आरती पास बनवाने के लिए आधार कार्ड,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक जरूरी है।

Credit: Facebook/Twitter

आरती के दौरान 'पास' के साथ आईडी कार्ड रखना जरूरी

जिस आईडी कार्ड से आरती पास बुकिंग की गई हो, वह आईडी कार्ड आरती में शामिल होने के समय भक्तों को अपने पास रखना जरूरी है।

Credit: Facebook/Twitter

Thanks For Reading!

Next: पूरे किचन में फैल चुकी है लीक होकर गैस, तुरंत करें ये पांच काम