Jul 27, 2024

फ्रिज नहीं कर रहा है काम, ये हो सकते हैं कारण, ऐसे सुलझाएं समस्या

Pawan Mishra

फ्रिज न करें कूलिंग​

अगर फ्रिज कूलिंग ना करे तो फल-सब्जियां और दूध दही गर्मी की वजह से खराब हो सकते हैं।

Credit: iStock

​टेम्परेचर

सबसे पहले फ्रिज का टेम्परेचर कम करके देखें अगर तब भी फ्रिज में कूलिंग न हो तो ऐसा इन वजहों से हो सकता है।

Credit: iStock

​वेंट में धूल

अगर AC के वेंट में धूल मिट्टी जम गई हो तो वेंट से ठंडी हवा अंदर नहीं आ पाती जिसकी वजह से फ्रिज कूलिंग नहीं करता है।

Credit: iStock

​गैस हो जाए खत्म

अगर फ्रिज में रेफ्रेजरेंट गैस खत्म हो गई हो तो इस वजह से भी फ्रिज सही से काम नहीं करता है।

Credit: iStock

कंडेंसर कोइल

फ्रिज का कंडेंसर कोइल अगर जल गया हो तो इसकी वजह से भी कूलिंग करना बंद कर देता है।

Credit: iStock

​वेंटिलेशन

कई बार फ्रिज को जिस जगह रखा गया है वहां वेंटिलेशन न होने से भी फ्रिज कूलिंग बंद कर देता है।​

Credit: iStock

​इलेक्ट्रिकल समस्या

हो सकता है कि फ्रिज में कोई इलेक्ट्रिकल समस्या हो और इस वजह से भी फ्रिज की कूलिंग बंद हो जाती है।

Credit: iStock

ऐसे सुलझाएं समस्या​

गैस खत्म हो या इलेक्ट्रिकल समस्या हो तो इलेक्ट्रीशियन से संपर्क करें। वेंट में धुल हो तो फ्रिज को अच्छे से साफ कर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दीमक ने किया फर्नीचर का बुरा हाल, ये टिप्स कर देंगी समस्या खत्म