Jul 27, 2024
दीमक को लकड़ी की खुशबू पसंद होती है और लकड़ी में नमी होने पर उसमें दीमक लग जाती है।
Credit: iStock
दीमक की वजह से लकड़ी से बना फर्नीचर या दरवाजा कमजोर हो जाता है और टूटने लगता है।
Credit: iStock
अगर फर्नीचर या लकड़ी के दरवाजे में होल है या लकड़ी को दबाने पर वह टूट रही है तो इसका मतलब है कि दीमक ने हमला कर दिया है।
Credit: iStock
अगर आपके घर में दीमक बहुत ज्यादा संख्या में है तो प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल की मदद लेनी चाहिए।
Credit: iStock
जिस फर्नीचर या लकड़ी में दिमाग हो गई हो उसे धूप में रख दें। धूप से लकड़ी की नमी सूखती है और दीमक लकड़ी को छोड़ देती है।
Credit: iStock
किसी भी हार्डवेयर की दुकान से बोरैक्स पाउडर खरीदकर उसे पानी में मिलाकर लिक्विड तैयार कर लें और इसे फर्नीचर पर स्प्रे कर दें।
Credit: iStock
ऑरेंज और नीम का तेल भी दीमक को परेशान करता है और इसे फर्नीचर पर छिड़कने से भी दीमक भाग जाते हैं।
Credit: iStock
नेमाटोड एक तरह का कीड़ा होता है जो दीमक को खाता हैं। आप नर्सरी से नेमाटोड ले सकते हैं और इसे फर्नीचर पर छोड़ दें।
Credit: iStock
अगर गत्ते को पानी में भिगोकर रख दें तो यह दीमक को आकर्षित करता है। दीमक गत्ते में इकट्ठी होने के बाद इसे जला दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More