Aug 30, 2023

क्या चीनी की होती है एक्सपायरी डेट, जानें कब नहीं खानी चाहिए पुरानी Sugar

मेधा चावला

चीनी पसंद

हम लोगों को मीठा बहुत पसंद होता है। और इसके लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में लाई जाती है चीनी।

Credit: Cava

चीनी करते हैं स्टोर

घर में चीनी की खपत को देखते हुए अक्सर लोग इसे काफी मात्रा में खरीद कर रखते हैं जिससे बहुत पुरानी चीनी भी इस्तेमाल में आती है।

Credit: Cava

क्या खाएं पुरानी चीनी

सवाल ये है कि क्या चीनी की कोई एक्सपायरी डेट होती है। और हम कितनी पुरानी चीनी को खा सकते हैं।

Credit: Cava

जल्दी नहीं होती खराब

वैसे तो चीनी जल्दी खराब होने वाले आइटम्स में से नहीं है लेकिन कुछ बातों को जानना सभी के लिए जरूरी है।

Credit: Cava

नमी सोख ले

अगर चीनी को सही तरीके से स्टोर नहीं किया जाएगा तो ये मौसम की नमी सोख लेती है। इससे चीनी की क्वालिटी खराब हो जाती है और इसे यूज करने में भी परेशानी होती है।

Credit: Cava

स्वाद में फर्क

अगर आप चीनी को किसी तेज महक वाली चीज के साथ स्टोर करते हैं जो ये स्मेल चीनी के स्वाद को बदल सकती है। इसके लिए चीनी को एयर टाइट कंटेनर में रखें।

Credit: Cava

चींटी से बचाएं

चीनी पर चींटियों का अटैक बहुत होता है। इसका मतलब ये नहीं होता कि चीनी खराब हो गई है। बेहतर होगा कि शुगर को ध्यान से स्टोर करें।

Credit: Cava

ज्यादा न खरीदें

चीनी की मात्रा अधिकतम छह महीने की खपत के हिसाब से खरीदें। इससे ज्यादा लेने पर नमी या महक से ये खराब हो सकती है।

Credit: Cava

कैसे रखें

चीनी को बड़े एयरटाइट कंटेनर में रखें। अगर इसकी महक या स्वाद में ज्यादा बदलाव दिखे तो इसका प्रयोग करने से बचें।

Credit: Cava

Thanks For Reading!

Next: अब भारत में चीन से ज्यादा सड़कें, दुनिया में केवल ये देश आगे

Find out More