Aug 29, 2023
किसी भी देश के लिए एक मजबूत सड़क नेटवर्क का होना जरूरी है। यहां हम आपको दुनिया के रोड नेटवर्क्स के बारे में बता हैं।
Credit: iStock
संयुक्त राज्य अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। इसका सड़क नेटवर्क 68,03,479 किमी है, जिसमें से 63 प्रतिशत पक्की सड़कें और 37 प्रतिशत कच्ची हैं।
Credit: iStock
भारत में 63,72,613 किमी का सड़क नेटवर्क दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसमें से 70 प्रतिशत सड़कें पक्की हैं और 30 प्रतिशत सड़कें कच्ची हैं।
Credit: iStock
चीन का सड़क नेटवर्क 51,98,000 किमी है, जिससे यह तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाता है। इसके कुल सड़क नेटवर्क में से 95 प्रतिशत सड़कें पक्की हैं और शेष 5 प्रतिशत सड़कें कच्ची हैं।
Credit: iStock
20,00,000 किमी सड़कों के साथ ब्राजील दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। इसमें से मात्र 12 प्रतिशत सड़कें पक्की हैं और 88 प्रतिशत सड़कें कच्ची हैं।
Credit: iStock
कुल 15,29,373 किलोमीटर के सड़क नेटवर्क के साथ रूस पांचवें स्थान पर है। इसमें से 61 प्रतिशत सड़कें पक्की हैं और 39 प्रतिशत सड़कें कच्ची हैं।
Credit: iStock
फ्रांस में 10,53,215 किमी का सड़क नेटवर्क दुनिया का छठा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। दिलचस्प बात यह है कि फ्रांस में 100 प्रतिशत सड़कें पक्की हैं।
Credit: iStock
10,42,300 किमी के सड़क नेटवर्क के साथ कनाडा सातवें स्थान पर है। इसमें से केवल 40 प्रतिशत सड़क नेटवर्क ही पक्का है और शेष 60 प्रतिशत सड़क नेटवर्क कच्चा है।
Credit: iStock
ऑस्ट्रेलिया में आठवां सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क 8,73,573 किमी है। देश की केवल 17 प्रतिशत सड़कें पक्की हैं और शेष 83 प्रतिशत सड़कें कच्ची हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More