क्या शराब भी होती है एक्सपायर, खुली बोतल को कब तक कर सकते हैं इस्तेमाल

Rohit Ojha

Feb 4, 2024

पुरानी शराब

शराब को लेकर कहा जाता है कि यह जितनी पुरानी होती है, उसका स्वाद उतना ही बेहतर होता है।

Credit: iStock

हर शराब के साथ ऐसा नहीं होता

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर शराब के साथ ऐसा नहीं होता है। कुछ शराब का स्वाद बेकार भी हो जाता है।

Credit: iStock

शराब की टेस्ट

कहा जाता है कि जिनमें अन्य सामग्रियों के साथ-साथ चीनी और अल्कोहल की मात्रा ठीक होती है, उनका स्वाद अच्छा होता है।

Credit: iStock

व्हिस्की की शेल्फ लाइफ

उदाहरण के लिए व्हिस्की की शेल्फ लाइफ अनिश्चित होती है, लेकिन खोलने के 1-2 साल बाद उसका स्वाद भी फीका पड़ने लगता है।

Credit: iStock

बीयर

बीयर को लेकर कहा जाता है कि ये शराब के मुकाबले जल्दी एक्सपायर हो जाती है। आमतौर पर बीयर 6 महीने में एक्सपायर हो जाती है।

Credit: iStock

कितने दिन तक

बीयर की बोतल या कैन एक बार खुलने के बाद एक या दो दिन के अंदर इसे खत्म कर लेना चाहिए।

Credit: iStock

बदल जाता है फ्लेवर

व्हिस्की एक हार्ड ड्रिंक होती है। हालांकि एक बार बोतल खुलने पर ऑक्सीकरण होता है। इससे स्वाद और फ्लेवर बदल जाता है।

Credit: iStock

रम की शेल्फ लाइफ

रम भी उन हार्ड ड्रिंक में से एक है, जिनकी शेल्फ लाइफ लंबी होती है। बोतल की सील खुलने के बाद ऑक्सीकरण प्रक्रिया तेज हो जाती है।

Credit: iStock

वाइन की शेल्फ लाइफ​

वाइन की सीमित शेल्फ लाइफ होती है। आमतौर पर वाइन खुलने के बाद तीन से पांच दिनों तक पीने लायक बनी होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टोंड मिल्क क्या होता है, नॉर्मल दूध से कितना अलग और किसमें होती है अधिक मलाई

ऐसी और स्टोरीज देखें