Sep 5, 2024

​इस देश में सबसे कम है डायमंड की कीमत, असल मायनों में है दुनिया की ‘हीरा-मंडी’

Pawan Mishra

डायमंड​

डायमंड या हीरा, पृथ्वी पर मौजूद सबसे मजबूत पदार्थों में से एक है और यह काफी महंगा भी होता है।

Credit: iStock

पुराने समय से ही​

पुराने समय से ही डायमंड को अत्यंत महत्त्वपूर्ण और कीमती पदार्थ के तौर पर देखा जाता रहा है।

Credit: iStock

लाखों से करोड़ों रुपये​

डायमंड की कीमत लाखों से करोड़ों रुपये के बीच हो सकती है और यह डायमंड की शुद्धता पर निर्भर करता है कि उसकी कीमत कितनी होगी।

Credit: iStock

​कैसे मापी जाती है प्योरिटी?

डायमंड की प्योरिटी को भी कैरेट में मापा जाता है। गोल्ड के मामले में कैरेट प्योरिटी और डायमंड के मामले में कैरेट का मतलब वजन होता है।

Credit: iStock

​जितना क्लियर उतना महंगा

10 गुना मैग्निफिकेशन वाले शीशे से देखने पर डायमंड भीतर से जितना शुद्ध और क्लियर होगा उतना ही वह महंगा होगा।

Credit: iStock

​गोल्ड के लिए दुबई

दुनिया में सबसे सस्ता गोल्ड दुबई में मिलता है और दुबई को गोल्ड सिटी के तौर पर भी जाना जाता है।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ते डायमंड्स कहां मिलते हैं? जवाब जानकार आपको शायद यकीन नहीं होगा।

Credit: iStock

ये रहा जवाब​

पूरी दुनिया में सबसे सस्ते हीरे कहीं और नहीं बल्कि भारत में मिलते हैं और सूरत को सबसे बड़े डायमंड ट्रेडिंग सेंटर के रूप में जाना जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एक लीटर डीजल में कितनी देर चलती है जेसीबी, जान लीजिए माइलेज