एक लीटर डीजल में कितनी देर चलती है जेसीबी, जान लीजिए माइलेज

Rohit Ojha

Sep 5, 2024

जेसीबी मीशन

जेसीबी मीशन रोड बनाने से लेकर घर बनाने तक में इस्तेमाल होती है।

Credit: iStock

अर्थ मूवर

दमदार इंजन और मशीनरी से लैस इस अर्थ मूवर को जेसीबी भी कहा जाता है।

Credit: iStock

कंपनी का नाम

हालांकि, जेसीबी एक कंपनी का नाम है जो अर्थ मूवर मशीन और गैजेट्स का निर्माण करती है।

Credit: iStock

डिजाइन

जेसीबी जैसी मशीनों का माइलेज किमी. में नहीं नापा जाता है। इन्हें दूरी कवर करने के लिए नहीं डिजाइन किया जाता है।

Credit: iStock

डीजल की खपत

इसलिए इनका माइलेज घंटे के हिसाब से मापा जाता है। एक घंटे में जेसीबी 5 से 7 लीटर डीजल की खपत करती है।

Credit: iStock

लोड पर निर्भर

अगर इस पर लोड बढ़ाया जाता है तो ये खपत कई बार 10 लीटर तक भी पहुंच जाती है।

Credit: iStock

​अलग अलग मॉडल

जेसीबी के अलग अलग मॉडल की पावर उसके साइज के हिसाब से होती है।

Credit: iStock

इंजन की कैपेसिटी

ये 50 हॉर्स पावर से लेकर 250 हॉर्स पावर तक उपलब्‍ध है। इंजन की कैपेसिटी 3.0 लीटर से 6.0 लीटर तक होती है।

Credit: iStock

स्पीड जनरेशन

क्योंकि इससे स्पीड जनरेशन का कोई संबंध नहीं होता इसलिए केवल रॉ पावर को जनरेट किया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका में दस ग्राम सोने का कितना रेट, भारत से सस्ता या महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें