Dec 14, 2022

छात्रों से लेकर मरीज तक को, IRCTC देता है ये सुविधाएं

Kuldeep Raghav

ये है छूट का नियम

नियमानुसार, किसी भी यात्री कोे छूट तभी दी जाती है, अगर कोई व्यक्ति 300 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर रहा है।

Credit: BCCL

मिलती हैं सुविधाएं

IRCTC आपको रेल की टिकट बुक कराते समय कई तरह की सुविधा देता है। अगर आप जागरूक हैं तो इन सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

Credit: BCCL

कौन ले सकता है छूट

टिकट बुक कराते समय यात्रियों को छूट तक दी जाती है। विकलांग, मरीज और छात्र टिकट में छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: BCCL

छात्रों को छूट

छात्रों को ट्रेन टिकट पर छूट दी जाती है। इसके लिए आपको कॉलेज में दो फॉर्म भरने होंगे। टिकट बनवाते समय आपके पास कॉलेज आईडी कार्ड होना चाहिए।

Credit: BCCL

विकलांग व्यक्ति को लाभ

ट्रेन टिकट में विकलांग व्यक्ति को करीबन 25% की छूट मिल सकती है। टिकट बनवाते समय आपको अपना सर्टिफिकेट दिखाना होता है।

Credit: BCCL

मरीजों के लिए छूट

भारतीय रेलवे में मरीजों के लिए ट्रेन टिकट पर छूट का प्रावधान है। इसमें करीबन 40% से 60% की छूट मिलती है।

Credit: BCCL

एक तरह की छूट

इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि टिकट बुक कराते समय एक व्यक्ति एक ही तरह की छूट का लाभ ले सकता है।

Credit: BCCL

बच्चों के लिए छूट

ट्रेन में यात्रा करते समय बच्चों का राजधानी, दूरंतो, सताब्दी ट्रेनों में सफर करते समय बेसिक किराया लगता है।

Credit: BCCL

पुरस्कार विजेताओं को छूट

रेल टिकट में शहीद के परिजनों, पुरस्कार विजेताओं को भी छूट का प्रावधान है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिस्ड कॉल से पाएं SBI मिनी स्टेटमेंट, ये रहा पूरा तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें