मिस्ड कॉल से पाएं SBI मिनी स्टेटमेंट, ये रहा पूरा तरीका

Dec 14, 2022

By: कुलदीप राघव

मिनी स्टेटमेंट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त करने के लिए मिनी स्टेटमेंट सेवा प्रदान करता है।

Credit: BCCL

मोबाइल पर जानकारी

जमा और निकाली गई राशि की जानकारी के लिए खाताधारक को बैंक शाखा या ATM जाने की आवश्यकता नहीं है। वह मोबाइल ही ये जानकारी हासिल कर सकता है।

Credit: BCCL

ऐसे पाएं जानकारी

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट (SBI Mini Statement) को एसबीआई क्विक – मिस्ड कॉल सर्विस, एसबीआई SMS बैंकिंग या एसबीआई (SBI) मोबाइल बैंकिंग ऐप से प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: BCCL

मिस्ड कॉल से पाएं

रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 पर मिस्ड कॉल दें, आपको अपने मिनी स्टेटमेंट के साथ एक SMS प्राप्त होगा।

Credit: BCCL

SMS बैंकिंग

अपने रजिस्टर नंबर से MSTMT लिखकर 09223866666 पर SMS भेजें। उसके बाद, आपको पिछले 5 ट्रांजेक्शन के साथ एक SMS मिलेगा।

Credit: BCCL

ऐप से

एसबीआई के मोबाइल एप्लिकेशन YONO की मदद से आप लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: BCCL

​SBI नेट बैंकिंग

एसबीआई क्विक बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के अलावा, खाताधारक एसबीआई नेट बैंकिंग पोर्टल से भी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

Credit: BCCL

SBI ATM

यह तरीका अकाउंट मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के सबसे पसंदीदा तरीकों में से एक है। आप एटीएम जाकर मिनी स्टेटमेंट हासिल कर सकते हैं।

Credit: BCCL

जरूरी है मोबाइल नंबर

ध्यान रहे कि एसबीआई मिनी स्टेटमेंट सेवा (SBI Mini Statement Service) केवल रजिस्टर्ड फोन नंबर पर उपलब्ध होती है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: घर बैठें इन आसान Steps से ऑनलाइन खोलें SBI FD

Find out More