​धनिया और मिर्च पाउडर में मिलाई जा रहीं खतरनाक चीजें, ऐसे करें शुद्धता की पहचान

Rohit Ojha

Apr 22, 2024

मसालों का इस्तेमाल

भारतीय खानों में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल जमकर होता है।

Credit: iStock

​मिलावटी मसाले

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलावटी मसाले भी खूब बिक रहे हैं।

Credit: iStock

मुनाफा के लिए मिलावट

कम लागत पर अधिक फायदा पाने के लिए कई विक्रेता मसालों में मिलावट कर देते हैं।

Credit: iStock

​शुद्धता की जांच​

सबसे अधिक मिलावट लाल मिर्च और धनिया पाउडर में की जाती है। लेकिन इसकी शुद्धता जांच सकते हैं।

Credit: iStock

​लाल मिर्च पाउडर

Fssai के अनुसार, लाल मिर्च पाउडर में सबसे ज्यादा पिसी हुई ईट, टाल्क या साल्ट पाउडर मिलाए जाते हैं।

Credit: iStock

आर्टिफिशियल कलर

इसके अलावा आर्टिफिशियल कलर, ग्रीट, रेत, लकड़ी बुरादा और टमाटर के सूखे छिलके भी मिलाए जाते हैं।

Credit: iStock

​धनिया पाउडर

धनिया पाउडर में मिलावट के लिए आमतौर पर भूसा और जानवरों के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

कैसे चेक करें

मसालों की शुद्धता की जांच के लिए इन्हें साफ पानी में डालकर चेक करना चाहिए।

Credit: iStock

मिलावट का संकेत

यदि मसाला पानी की सतह पर तैरता रहे, या कोई कचरा छोड़े तो यह मिलावट का संकेत होता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कूलर देगा ज्यादा कूलिंग, अगर इस्तेमाल से पहले कर लेंगे ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें