Apr 21, 2024

​कूलर देगा ज्यादा कूलिंग, अगर इस्तेमाल से पहले कर लेंगे ये काम

Pawan Mishra

साफ-सफाई

कूलर को इस्तेमाल करने से पहले उसके कूलिंग पैड्स को अच्छे से साफ कर लें।

Credit: iStock

पानी की मोटर

इसके साथ ही पानी की मोटर और पाइपों को भी अच्छे से साफ कर लें ताकि कूलिंग पैड्स तक पानी पहुंच सके।

Credit: iStock

सही वेंटिलेशन

AC के उलट कूलर को ज्यादा बेहतर वेंटिलेशन की जरूरत पड़ती है क्योंकि यह हवा खींचकर उसे कूल करके कमरे में फैलाता है।

Credit: iStock

बर्फ और कूलिंग

आप चाहें तो बेहतर कूलिंग के लिए कूलर में दिए गए आइस कम्पार्टमेंट में बर्फ भी ऐड कर सकते हैं।

Credit: iStock

टैंक में बर्फ

आप टैंक में मौजूद पानी में भी बर्फ डाल सकते हैं, इससे भी कूलिंग बढ़ती है।

Credit: iStock

पहले पंप फिर मोटर

कूलर को ऑन करने से पहले पंप ऑन कर लें और कूलिंग पैड्स तक पानी पहुंच जाने के बाद ही मोटर ऑन करें।

Credit: iStock

परदे

आप चाहें तो कूलर चलाने से पहले कमरे के पर्दों को गिरा सकते हैं जिससे कमरे में बाहर की गर्मी नहीं आ पाएगी।

Credit: iStock

​लाइट्स

कमरे की लाइट्स ऑफ करके कूलर का इस्तेमाल करने से भी बेहतर कूलिंग मिलती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: माइक्रोवेव में जल्दी पक जाता है खाना, लेकिन कितना है सेफ