क्या एक दिन में 12 घंटे चला सकते हैं घर में लगा AC, जान लीजिए जरूरी बात

Rohit Ojha

Apr 17, 2024

जरूरत बन गया है AC

गर्मी के मौसम में लोगों के घरों में AC खूब चलता है। अब यह सभी की जरूरत बन गया है।

Credit: iStock

कितनी देर चलाना चाहिए AC

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिन में AC को कितनी देर चलाना चाहिए सही होता है।

Credit: iStock

12 घंटे से अधिक

एक्सपर्ट्स के मुताबिक AC को एक दिन में आराम से 12 घंटे या उससे अधिक देर तक चलाया जा सकता है।

Credit: iStock

पूरा दिन चला सकते हैं

एसी एक ऐसा उपकरण है जो कमरे में सेट टेम्परेचर को अचीव करने के लिए पूरे दिन चल सकता है।

Credit: iStock

रेगुलर नॉन-इन्वर्टर एसी

12 घंटे तक चलाएंगे तो रेगुलर नॉन-इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर सेट टेम्परेचर तक पहुंचने के बाद खुद बंद हो जाता है।

Credit: iStock

बढ़ जाएगी बिजली की खपत

लेकिन लगातार एसी चलाना आपके खर्च को बढ़ा देगा, क्योंकि बिजली खपत अधिक होगी फिर बिल ज्यादा आएगा।

Credit: iStock

ऐसे बिजली की कर सकते हैं बचत

बिजली की बचत करने के लिए एसी को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर चलाना सही रहता है।

Credit: iStock

फिल्टर की सफाई

अगर लंबे समय तक AC चलाएंगे, तो इसके फिल्टर की रेगुलर सफाई जरूरी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे करें घर में लगे पंखे की सफाई, जानें क्या है सबसे बेस्ट तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें