कैसे करें घर में लगे पंखे की सफाई, जानें क्या है सबसे बेस्ट तरीका

Rohit Ojha

Apr 17, 2024

धूल की सफाई

पंखे को साफ करने का सबसे पहला स्टेप है इस पर चढ़ी हुई धूल को साफ करना।

Credit: iStock

ब्लेड की सफाई​

झाड़ू की मदद से सभी किनारों को कवर करते हुए प्रत्येक ब्लेड को पूरी तरह से साफ करें।

Credit: iStock

अखबार बिछाना ना भूलें

पंखे की सफाई के समय जमीन पर अखबार बिछाना ना भूलें। इससे पंखें की सारी गंदगी अखबार पर ही गिरेगी।

Credit: iStock

ऐसे करें सफाई

अब आप तकिए के पुराने कवर की मदद से पंखे के हर ब्लेड को साफ करें।

Credit: iStock

क्लीनिंग सॉल्यूशन

अगर पंखे के हर ब्लेड को साफ करने के लिए आप एक क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं।

Credit: iStock

मिक्सर बनाएं

एक बड़ा बाउल लेकर उसमें एक चम्मच व्हाइट विनेगर, डिशवॉशिंग लिक्विड और दो कप पानी मिलाएं।

Credit: iStock

​स्पंज से करें साफ​

आप इसे चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें। स्पंज की मदद से हर फैन ब्लेड को अच्छी तरह से साफ करें

Credit: iStock

अतिरिक्त नमी

पंखे को क्लीन करने के बाद एक साफ, सूखा कपड़ा लें और अतिरिक्त नमी को हटाने के लिए साफ करें।

Credit: iStock

सूखने के बाद ही करें ऑन

जब यह अच्छी तरह सूख जाए, तब आप पंखें को ऑन करके ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर की सफाई के समय पानी में मिलाएं ये चीजें, मच्छरों से मिलेगा छुटकारा

ऐसी और स्टोरीज देखें