Jun 6, 2024
देश में AC ब्लास्ट के मामलों में इजाफा हुआ है और इसकी वजह से आग लगने के मामले भी सामने आ रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर AC में रिफ्रिजेंट कम हो जाए, AC में शॉर्ट सर्किट हो जाए तो आग लगने के बाद यह ब्लास्ट हो सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
कुछ गलतियों की वजह से AC में आग लगने और ब्लास्ट होने की नौबात आ सकती है इसलिए इन बातों का रखें ध्यान।
Credit: Times-Now-Digital
AC को इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस जरूर करवा लें ताकि कोई भी खराबी हो तो उसका पता लग जाए।
Credit: Times-Now-Digital
अक्सर लोग AC की इंडोर यूनिट को तो साफ कर लेते हैं लेकिन आउटडोर यूनिट को भूल जाते हैं। इसे भी साफ कर लें।
Credit: Times-Now-Digital
लगातार AC चलाने से वह ओवरहीट हो सकता है। इसीलिए AC को बीच बीच में 15-20 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए।
Credit: Times-Now-Digital
AC का इलेक्ट्रिकल कनेक्शन पूरी तरह से सुरक्षित होना चाहिए ताकि शॉर्ट सर्किट से आग ना लगे।
Credit: Times-Now-Digital
अगर AC से पानी लीक हो रहा है तो इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है और AC ब्लास्ट हो सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More