Jun 6, 2024

बम बन रहे हैं AC, ब्लास्ट से बचाएंगी ये टिप्स

Pawan Mishra

AC ब्लास्ट के मामले बढ़े

देश में AC ब्लास्ट के मामलों में इजाफा हुआ है और इसकी वजह से आग लगने के मामले भी सामने आ रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कब होता है ब्लास्ट?

अगर AC में रिफ्रिजेंट कम हो जाए, AC में शॉर्ट सर्किट हो जाए तो आग लगने के बाद यह ब्लास्ट हो सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

इन गलतियों से हो सकता है ब्लास्ट

कुछ गलतियों की वजह से AC में आग लगने और ब्लास्ट होने की नौबात आ सकती है इसलिए इन बातों का रखें ध्यान।

Credit: Times-Now-Digital

नियमित मेंटेनेंस

AC को इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस जरूर करवा लें ताकि कोई भी खराबी हो तो उसका पता लग जाए।

Credit: Times-Now-Digital

आउटडोर यूनिट है जरूरी

अक्सर लोग AC की इंडोर यूनिट को तो साफ कर लेते हैं लेकिन आउटडोर यूनिट को भूल जाते हैं। इसे भी साफ कर लें।

Credit: Times-Now-Digital

AC को आराम दें

लगातार AC चलाने से वह ओवरहीट हो सकता है। इसीलिए AC को बीच बीच में 15-20 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए।

Credit: Times-Now-Digital

इलेक्ट्रिक कनेक्शन

AC का इलेक्ट्रिकल कनेक्शन पूरी तरह से सुरक्षित होना चाहिए ताकि शॉर्ट सर्किट से आग ना लगे।

Credit: Times-Now-Digital

​पानी की लीकेज

अगर AC से पानी लीक हो रहा है तो इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है और AC ब्लास्ट हो सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पानी भरने के बावजूद कूलर नहीं दे रहा ठंडी हवा, तो करें ये काम