Jun 5, 2024
गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर एक किफायती बिजली से चलने वाला उपकरण है।
Credit: iStock
अगर पानी की टंकी खाली है या कम पानी है, तो कूलर ठंडी हवा नहीं दे पाएगा।
Credit: iStock
अगर कूलर की टंकी में पानी भरने के बावजूद ठंडी हवा नहीं दे रहा, तो कुछ तरीका आजमा सकते हैं।
Credit: iStock
कूलर के पैड्स पर धूल और गंदगी जमा हो जाने से हवा का फ्लो रुक जाता है।
Credit: iStock
इसलिए पैड्स को नियमित तौर पर साफ करें या जरूरत पड़ने पर बदलें।
Credit: iStock
पैड्स को साफ करने के लिए उन्हें निकालकर पानी डाल कर झाड़ू या किसी ब्रश से धो लें और सूखने दें।
Credit: iStock
खुली खिड़की कूलर को कमरे में ठंडी हवा को बाहर निकालने और गर्म हवा को अंदर खींचने में मदद करती है।
Credit: iStock
इससे हवा का फ्लो बेहतर होता है और कमरा जल्दी ठंडा होता है और बिजली की खपत कम होती है।
Credit: iStock
खुली खिड़की के पास रखने से कूलर को अधिक गर्म हवा मिलेगी, जिससे वाष्पीकरण की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स