​पानी भरने के बावजूद कूलर नहीं दे रहा ठंडी हवा, तो करें ये काम

Rohit Ojha

Jun 5, 2024

किफायती उपकरण

गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर एक किफायती बिजली से चलने वाला उपकरण है।

Credit: iStock

ठंडी हवा

अगर पानी की टंकी खाली है या कम पानी है, तो कूलर ठंडी हवा नहीं दे पाएगा।

Credit: iStock

कूलर में पानी

अगर कूलर की टंकी में पानी भरने के बावजूद ठंडी हवा नहीं दे रहा, तो कुछ तरीका आजमा सकते हैं।

Credit: iStock

​कूलर के पैड्स

कूलर के पैड्स पर धूल और गंदगी जमा हो जाने से हवा का फ्लो रुक जाता है।

Credit: iStock

नियमित सफाई करें

इसलिए पैड्स को नियमित तौर पर साफ करें या जरूरत पड़ने पर बदलें।

Credit: iStock

ऐसे करें साफ

पैड्स को साफ करने के लिए उन्हें निकालकर पानी डाल कर झाड़ू या किसी ब्रश से धो लें और सूखने दें।

Credit: iStock

खुली खिड़की

खुली खिड़की कूलर को कमरे में ठंडी हवा को बाहर निकालने और गर्म हवा को अंदर खींचने में मदद करती है।

Credit: iStock

हवा का फ्लो

इससे हवा का फ्लो बेहतर होता है और कमरा जल्दी ठंडा होता है और बिजली की खपत कम होती है।

Credit: iStock

गर्म हवा

खुली खिड़की के पास रखने से कूलर को अधिक गर्म हवा मिलेगी, जिससे वाष्पीकरण की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मी की वजह से क्या आपका फ्रिज भी नहीं कर रहा कूलिंग, तुरंत चेक करें ये चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें