May 18, 2024
भारत में इस वक्त गर्मी का मौसम अपना भयानक रूप ले चुका है और कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री जा पहुंचा है।
Credit: iStock
पूरा दिन AC चलाने के बाद भी आपको मनचाही कूलिंग नहीं मिल रही तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
सबसे पहले AC के वेंट को अच्छी तरह साफ करें और इसमें किसी भी तरह की धूल जमा नहीं होनी चाहिए।
Credit: iStock
AC को चलाने पर कमरे का दरवाजा या फिर खिड़की खुली नहीं होनी चाहिए ऐसा होने पर कूलिंग कमरे से बाहर निकल जाती है।
Credit: iStock
AC की आउटडोर यूनिट बहुत ही जरूरी होती है और इसे साफ रखने पर ही यह अपना काम सही से कर पायेगी।
Credit: iStock
AC को ऐसी जगह लगायें जहां धूप कम आती हो और कोई भी गर्म हवा फेंकने वाला एप्लायंस यूनिट के आस पास नहीं होना चाहिए।
Credit: iStock
अगर आपके खिड़की, दरवाजों या फिर रोशनदान में कहीं भी थोड़ी बहुत जगह हो तो इसे सील कर दें यहीं से कूलिंग बाहर निकल जाती है।
Credit: iStock
खिड़की से धुप या रौशनी आने से भी कमरे में गर्मी आ जाती है। इसीलिए कमरे की खिड़की को परदे से जरूर कवर कर लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More