May 17, 2024

​कितने दिनों में साफ करना चाहिए AC का फिल्टर, तुरंत कर ले नोट

Pawan Mishra

​भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे राहत पाने के लिए लोग AC का सहारा ले रहे हैं।

Credit: iStock

गंदा फिल्टर

AC के भीतर मौजूद फिल्टर में धुल जम जाती है और अगर इसे साफ न किया जाए तो AC सही से कूलिंग नहीं करता है।

Credit: iStock

कितने दिनों में करना चाहिए साफ?

AC के फिल्टर को 14 दिनों में एक बार साफ जरूर कर लेना चाहिए। वहीं 90 दिनों में AC फिल्टर बदलना भी जरूरी होता है।

Credit: iStock

सही तरीके से सफाई

AC के फिल्टर की सफाई बहुत ध्यान से करनी चाहिए वरना यह फट भी सकता है।

Credit: iStock

​ऐसे करें शुरुआत

सबसे पहले AC का प्लग निकाल दें और इसके बाद प्लास्टिक वाले हिस्से को ध्यानपूर्वक खोल लें।

Credit: iStock

फिल्टर बाहर निकालें

इसके बाद जालीनुमा फिल्टर को ध्यानपूर्वक बाहर निकाल लें और इसे ब्रश से साफ कर लें।

Credit: iStock

पानी से धोएं

इसके बाद पानी से फिल्टर को अच्छी तरह धो लें और बेहतर सफाई के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

आखिरी स्टेप

इसके बाद फिल्टर को सूखने के बाद वापस उसकी जगह पर लगाकर प्लास्टिक वाला हिस्सा बंद कर दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन से कैसे भेज सकते हैं दूसरे शहर अपनी बाइक, जानिए क्या करना होगा