Feb 20, 2024

सालों साल चलेगा स्मार्टफोन, नोट कर लें ये टिप्स

Vishal Mathel

स्मार्टफोन केयर

​कॉलिंग से लेकर फोटो क्लिक करने तक और सोशल मीडिया से लेकर ओटीटी देखने तक हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।​

Credit: canva

ऐसे में स्मार्टफोन बहुत जरूरी चीज हो जाता है। और इसकी हिफाजत उससे भी जरूरी।

Credit: canva

यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन सालों-साल नया रहे तो आपके यह टिप्स रट लेना चाहिए।

Credit: canva

आधार पड़ा चोरों पर भारी

सॉफ्टवेयर अपडेट्स

स्मार्टफोन में हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर भी बहुत जरूरी होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन दोनों को लगातार अपडेट करते रहें। इससे फोन स्मूथ चलेगा।

Credit: canva

डाटा बैकअप बनाएं

यदि आप चाहते हैं कि आपका डेटा सही सलामत रहे और फोन फास्ट काम करे तो फोन के डेटा का गूगल ड्राइव, पेन ड्राइव या लैपटॉप में बैकअप जरूर बना लें।

Credit: canva

बैटरी का रखें ध्यान

स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलाने के लिए बैटरी का भी ख्याल रखें। फोन को बार-बार चार्ज करने, सस्ते चार्जर और पूरी रात चार्ज करने से बचाएं।

Credit: canva

स्क्रीन लॉक है बहुत जरूरी

अपने फोन के डेटा की सुरक्षा के लिए इसे लॉक करना जरूरी है। पर स्क्रीन लॉक जैसे पैटर्न, पिन, पासवर्ड, या बायोमेट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

केस और स्क्रीन गार्ड

फोन को डैमेज होने से बचाने के लिए अच्छी क्वालिटी के बैक कवर और स्क्रीन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इधर-उधर नहीं सरकार को दें 'ज्ञान', पसंद आया तो मिलेंगे 5 लाख