Sep 24, 2024
ये है भारत का पहला हिल स्टेशन, जहां साल भर रहती है देसी-विदेशी टूरिस्ट की भीड़
gulshan kumarक्या आप जानते हैं कि भारत का पहला हिल स्टेशन कौन सा है? यदि नहीं तो जान लीजिए।
आज हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसकी शुरुआत अंग्रेजों ने की थी।
बिट्रिश काल में अंग्रेजों ने अपनी मौज मस्ती के लिए भारत में कई हिल स्टेशनों को बसाया।
उसी में एक ऐसा हिल स्टेशन भी है जिसे भारत का पहला हिल स्टेशन भी कहा जाता है।
प्रकृति की गोद में बसा ये हिल स्टेशन साल भर पर्यटकों की भीड़ से घिरा रहता है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौजूद मसूरी को भारत का पहला हिल स्टेशन कहा जाता है।
6758 फीट की ऊंचाई पर मौजूद मसूरी को अंग्रेजी हुकूमत के दौरान साल 1823 में बसाया गया था।
यहां घूमने के लिए न केवल देसी बल्कि विदेशी पर्यटक भी साल भर आते रहते हैं।
मसूरी में आप कैम्पटी फॉल, नाग टिब्बा, मसूरी लेक काफी जगहों पर घूम सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: अंदर से ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे सुंदर होटल.. राजमहल के हर कोने से टपकती है रईसी
Find out More