Sep 24, 2024
Avni Bagrolaवैसे तो दुनिया भर में एक से बढ़कर एक लग्जरी होटल्स हैं। जिनकी खूबसूरती तो सुविधाओं की बराबरी करना मुश्किल है।
Credit: Instagram
हालांकि दुनिया भर होटलों को पछाड़ते हुए भारत की एक लग्जरी होटल दुनिया की सबसे अच्छी होटल बन गई है।
Credit: Instagram
US की ट्रेवल+लेज़र की तरफ से भारत के राजस्थान जयपुर की एक लग्जरी पैलेस होटल को साल 2024 की सबसे अच्छी होटल का खिताब दिया गया है।
Credit: Instagram
साल 2024 के लिए जयपुर की ओबेरॉय राजविलास दुनिया की सबसे अच्छी होटल की लिस्ट में नंबर वन है। जिसकी खूबसूरती देख आपका भी खुश हो जाएगा।
Credit: Instagram
ओबेरॉय राजविलास में करीब 70 सुपर लग्जरी कमरे, 54 डिलक्स कमरे, 14 लग्जरी टेंट्स तो विला भी हैं।
Credit: Instagram
इस में आपको राजसी अंदाज में लग्जरी स्टे का मौका मिलेगा।
Credit: Instagram
वीकेंड बुकिंग के लिए आप 2 लोगों के लिए यहां का रूम करीब 70,000 में बुक कर सकते हैं।
Credit: Instagram
32 एकड़ के ज़मीन में फैली इस लग्जरी होटल में आपको खूब हरियाली मिलेगी।
Credit: Instagram
ओबेरॉय राजविलास जयपुर के फेमस हवा महल से 9 तो आमेर के किले से मात्र 14 किलोमीटर दूर है। इस बेहद खूबसूरत होटल में आपको जिंदगी में एक बार तो विजिट करना ही चाहिए।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स