मिसेज की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, कॉफी डेट पर ले जाएं कनॉट प्लेस के इन कैफेज
अवनि बागरोला
कनॉट प्लेस
दिल्ली का कनॉट प्लेस घुमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए बहुत ही शानदार जगह है। शॉपिंग से लेकर खाने पीने के लिए आप परिवार दोस्तों संग यहां जरूर विजिट करें।
Credit: Pexels
कॉफी डेट
ऐसे में अगर गर्लफ्रेंड, क्रश या पार्टनर को कॉफी डेट पर लेकर जाने का प्लान है, तो सीपी के ये कैफेज आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
Credit: Pexels
बिग चिल कैफे
कनॉट प्लेस जा रहे हैं, तो बिग चिल कैफे जरूर विजिट करें।
Credit: Pexels
वेयरहाउस कैफे
डिम लाइट्स और कोजी वाइब्स में पार्टनर को रोमांटिक डेट पर ले जाने के लिए वेयरहाउस कैफे भी मस्त है।
Credit: Pexels
जीरो डिग्री
मॉडर्न टेस्ट वाले कैफे जाना है, जो सीपी का जीरो डिग्री भी बेहतरीन रहेगा।
Credit: Pexels
इंडियन कॉफी हाउस
दिल्ली में बेस्ट साउथ इंडियन खाना है, तो इंडियन कॉफी हाउस से बेहतर क्या होगा। आप यहां डोसा, इडली समेत बेहतरीन कॉफी भी पी सकते हैं।
Credit: Pexels
कैफे दिल्ली हाइट्स
कनॉट प्लेस का कैफे दिल्ली हाइट्स भी दिल्ली का स्वाद चखने के लिए बेहतरीन जगह है।
Credit: Pexels
यूनाइटेड कॉफी हाउस
कॉफी डेट के लिए सीपी वाला यूनाइटेड कॉफी हाउस भी विजिट करें।
Credit: Pexels
कैफे टोनिनो
फ्रेंस स्टाइल कैफे जाना है, तो ये वाला ऑप्शन जरूर ट्राई करें।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: देश की इन जगहों पर बैचलर्स जाते हैं सबसे ज्यादा घूमने, आप भी बना लें प्लान