Oct 9, 2023

BY: Medha Chawla

देश की इन जगहों पर बैचलर्स जाते हैं सबसे ज्यादा घूमने, आप भी बना लें प्लान

अलेप्पी

अलेप्पी को भारत का वेनिस कहा जाता है। यहां का नजारा इटली के वेनिस जैसा है।

Credit: Canva

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग हर मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है। बारिश में यहां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। यहां चाय के बागान, टॉय ट्रेन का आप आनंद ले सकते हैं।

Credit: Canva

ऋषिकेश

बैचलर्स के लिए ऋषिकेश भी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। ऋषिकेश में ट्रैकिंग से लेकर राफ्टिंग आपके वेकेशन को शानदार बना देगी।

Credit: Canva

कुर्ग

कर्नाटक का कुर्ग युवाओं और बैचलर्स की पसंदीदा जगह है। कुर्ग में मौजूद झरने, झीलें बारिश में अधिक मनमोहक लगते हैं। साथ ही यहां आप ट्रेकिंग और घुड़सवारी भी कर सकते हैं।

Credit: Canva

गोवा

गोवा को भारत की पार्टी कैपिटल कहा जाता है। बैचलर्स घूमने के लिए गोवा जरूर जाते हैं। साथ ही गोवा अपने वॉटर स्पॉर्ट्स के लिए भी जाना जाता है।

Credit: Canva

जीरो वैली

जीरो वैली अरुणाचल प्रदेश की एक बहुत ही सुंदर घाटी है। बैचलर्स घूमने के लिए इस जगह पर जरूर आते हैं।

Credit: Canva

शिमला

बैचलर्स घूमने के लिए पहाड़ों पर भी जाते हैं। बैचलर्स के लिए शिमला बेस्ट जगह है। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अक्टूबर में असम में घूमने की ये हैं BEST जगह, वापस नहीं आने का करेगा मन

ऐसी और स्टोरीज देखें