Dec 10, 2023
नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती है। फैशनेबल कपड़े पहनना तो अंबानियों को घूमने फिरने का भी खूब शौक है।
Credit: X
मुकेश और नीता अंबानी दोनों को ही घूमने के लिए स्विट्जरलैंड काफी अच्छा लगता है।
अंबानी परिवार ने स्विट्जरलैंड में ही कोरोना के वक्त कुछ वक्त बिताया था यहीं नहीं आकाश और श्लोका की प्री वेडिंग पार्टी भी यहीं हुई थी।
मुकेश और नीता अंबानी का पसंदीदा रिजॉर्ट स्विट्जरलैंड के स्विस एल्प्स में है।
अंबानियों के पसंदीदा रिजॉर्ट में आपको किसी चीज की कोई कमी नहीं होगी। बेहतरीन व्यू के साथ यहां लग्जरी स्टे का पूरा इंतजाम है।
इस खास रिजॉर्ट का नाम बर्गेनस्टॉक रिजॉर्ट है। जहां की बुकिंग आप भी शानदार इंटरनेशनल ट्रिप के लिए कर सकते हैं।
इस लग्जरी लैविश रिजॉर्ट में नीता मुकेश अंबानी रॉयल तो प्रेसिडेंशियल सुइट्स की बुकिंग करते हैं।
लैविड प्रेसिडेंशियल और रॉयल सुइट का किराया एक दिन के हिसाब से करीब 61 लाख रुपये है।
वहीं नॉर्मल रूम्स का किराया यहां 32 लाख के आस पास है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स