भारत के 9 खूबसूरत ट्रेन रूट, जहां सफर में खिड़की से दिखते हैं जन्नत जैसे नजारे

Srishti

May 20, 2024

​दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे​

ट्रेन में ट्रैवल करते हुए आपको हिमालय और यहां के चाय बागानों को देखने का खूबसूरत मौका मिलता है। यह दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह साइज में काफी छोटी ट्रेन है।

Credit: instagram

लकी राशियों की लड़की

​कश्मीर रेलवे​

कश्मीर रेलवे का रास्ता जम्मू से श्रीनगर तक है और हिमालय के बेहद हसीन दिखता है। इस रास्ते में आपको हसीन पहाड़ियों के इतने खूबसूरत दृश्य देखने का मौका मिलेगा कि आप अपने सारे गम और शिकवे भूलकर यहां की खूबसूरती में खो जाएंगे।

Credit: instagram

वजन बढ़ाती हैं ये गलतियां

​गुवाहाटी-सिलचर ट्रेन रूट​

गुवाहाटी से सिलचर ट्रेन रूट को खास बनाती है लामडिंग और बराक घाटी। वैसे इस सफर में आप जतिंगा नदी, चाय के दूर-दूर तक फैले बागान और हरी-भरी असम घाटी देख सकते हैं

Credit: instagram

IRCTC Andaman Package

​बेंगलुरू-कन्याकुमारी आईलैंड एक्सप्रेस​

इस सफर को भी भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट्स में शामिल किया गया है। जिसमें पूरे 15 घंटे लगते हैं। कई सारी जगहों की खूबसूरती को एक साथ देख सकते हैं।

Credit: instagram

​कोंकण रेलवे​

कोंकण रेलवे का स्ट्रेच मुंबई से होकर मैंगलोर तक पहुंचता है और रास्ते में कोंकण कोस्ट से गुजरता है। इस रास्ते में आपको अरेबियन सी और वेस्टर्न घाट का इतना खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा कि आप इसे अपनी लाइफ में कभी नहीं भूल पाएंगे।

Credit: instagram

​नीलगिरी माउंटेन रेलवे​

नीलगिरी माउंटेन रेलवे तमिलनाडु में है और नीलगिरी की पहाड़ियों से होकर गुजरता है। इस रास्ते में आपको चाय के बागान, हरे भरे जंगल और इतने खूबसूरत पहाड़ देखने को मिलेंगे कि आप अपने मोबाइल से फोटो क्लिक करते हुए नहीं थकेंगे।

Credit: instagram

​कालका-शिमला रेलवे​

हिमाचल प्रदेश के कालका शिमला रेलवे के बारे में भला कौन नहीं जानता होगा। इस रास्ते पर खूबसूरत घाटियों और हरे-भरे जंगल के दृश्य देखने को मिलते हैं, जो सहज तौर पर हमारा मन मोह लेते हैं।

Credit: instagram

​मंडपम रामेश्वरम रेल ब्रिज​

मंडपम रामेश्वरम रेलवे तमिलनाडु में है, जो इंडिया के साथ ही दुनिया के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट में से गिना जाता है। यह ब्रिज बंगाल की खाड़ी के खूबसूरत नीले पानी से होकर गुजरता है और किसी स्पष्ट दिन आप इस ट्रेन से पंबन ब्रिज को भी देख सकते हैं, जो रामेश्वरम आईलैंड को मुख्य रास्ते से जोड़ता है।

Credit: instagram

​वेस्टर्न घाट रेलवे​

वेस्टर्न घाट की खूबसूरती के बारे में अमूमन सभी लोग जानते हैं लेकिन उनमें से कम लोग यह जानते हैं यहां से होते हुए जो ट्रेन गुजरती है, उसमें बैठे हुए लोगों को कई खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं। इन दृश्यों में हरे-भरे जंगल से ढके हुए पहाड़ और कई खूबसूरत वाटरफॉल्स शामिल हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली-NCR के पास घूमने के ये हैं सुंदर हिल स्टेशन, जून में जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें