Mar 13, 2024
कभी न कभी तो हम सबने ट्रेन का सफर किया है। ट्रेन की सीट को लेकर होने वाली मारामारी भी किसी से छिपी नहीं है।
Credit: canva
एक तरफ जहां बच्चों को खिड़की के पास वाली सीट चाहिए होती है तो वहीं महिलाओं को घरवालों के साथ लोअर बर्थ पर बैठना सुरक्षित लगता है।
Credit: canva
कई सारे लोग तो चैन की नींद सोने के लिए ट्रेन के अपर बर्थ को बुक करना पसंद करते हैं। लेकिन एक क्या आप उस सीट के बारे में जानते हैं जो सबसे ज्यादा नापसंद की जाती है।
Credit: canva
जी हां, ट्रेन की एक ऐसी सीट भी है जिसपर बड़े-बुजुर्ग बैठने से कतराते हैं। महिलाओं को भी ये सीट कुछ खास पसंद नहीं आती।
Credit: canva
रेलवे में सफर करने वाले बड़े-बुजुर्ग या बड़ी उम्र के यात्रियों का मानना है कि ट्रेन में ऊपर वाली बर्थ बिल्कुल भी आरामदायक नहीं होती है।
Credit: canva
भारतीय रेलवे की तरफ से भी ट्रेनों में सफर करने के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ की प्राथमिकता दी जाती है।
Credit: canva
दरअसल, बड़े-बुजुर्गों को इस सीट पर चढ़ने और यहां से उतरने में काफी तकलीफ होती है और अगर उनका साथ देने वाला कोई न हो तब तो उनका सफर कष्ट देने वाला हो जाता है।
Credit: canva
महिलाओं को भी इस सीट पर चढ़ने में और इसपर बैठने में बहुत दिक्कत होती है। वहीं अगर चलती ट्रेन में वॉशरूम जाना पड़ जाए तो तकलीफ और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
Credit: canva
इतना ही नहीं, AC की हवा भी ऊपर के बर्थ पर ज्यादा लगती है, जिससे यहां बैठने से बड़े-बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ सकती है।
Credit: canva
Thanks For Reading!