Feb 28, 2024

ट्रेन की कौन-सी सीट सबसे ज्यादा कंफर्टेबल होती है?

Srishti

ट्रेन का सफर

पूरी जिंदगी हम ट्रेन का सफर करते आए हैं। अब ये तो हम सब जानते हैं कि ट्रेन की सीट को लेकर कितनी मारामारी होती है।

Credit: canva

IRCTC North India PKG

खिड़की वाली सीट

छोटे बच्चों को हमेशा ही खिड़की वाली सीट चाहिए होती है तो महिलाएं और बूढ़े-बुजुर्ग ट्रेन की लोअर बर्थ की आस में रहते हैं।

Credit: canva

IRCTC Kashmir Package

सुकून की नींद

कई सारे लोग तो ऐसे हैं जो सुकून की नींद के लिए अपर बर्थ पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सबसे अच्छी सीट कौन सी होती है?

Credit: canva

Wednesday Morning Wishes

सबसे अच्छी सीट

रेल में सफर करने वाले यात्रियों का मानना है कि सबसे अच्छी सीट लोअर बर्थ है। हालांकि, यह सीट जल्दी मिलती नहीं है।

Credit: canva

Places to Visit In Himachal Pradesh

लोअर बर्थ

भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेनों में सफर करने के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ की प्राथमिकता दी जाती है।

Credit: canva

चढ़ने में परेशानी

इसका सीधा कारण है कि बुजुर्ग लोगों को अपर या मिडिल बर्थ पर चढ़ने में परेशानी होती है और कुछ तो असमर्थ भी होते हैं।

Credit: canva

ऊपर की सीट

रेलवे के नियम के अनुसार, टिकट बुकिंग के दौरान कम उम्र के लोग यानी युवाओं को अपर सीट रेफर की जाती है।

Credit: canva

मिडिल बर्थ

वहीं, ट्रेन के सबसे अनकंफर्टेबल सीट की बात करें तो मिडिल बर्थ को ज्यादातर पसंद नहीं करते हैं।

Credit: canva

सोने में दिक्कत

मिडिल बर्थ में बैठने और सोने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है। रेलवे भी इस सीट को 30 से 40 वर्ष के लोगों को ही रेफर करती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: बच्चों को घुमाने के लिए ये जगह हैं सबसे बेस्ट, जमकर मौज-मस्ती करेंगे बच्चे

Find out More