छत्तीसगढ़ की ये जगह जून के लिए हैं काफी खास, देखने को मिलेंगे जन्नत जैसे नजारे

Medha Chawla

May 24, 2024

केंदई वॉटरफॉल

केंदई वॉटरफॉल कोरबा जिले में स्थित है। 75 फीट ऊंचा यह वॉटरफॉल एक शानदार पिकनिक स्पॉर्ट है। मानसून में केंदई वॉटरफॉल की खूबसूरती देखने लायक होती है।

Credit: Canva

Kainchi Dham Nearby Places

​नंदनवन जंगल सफारी

नंदनवन जंगल सफारी छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। बच्चों और पशु प्रेमियों को ये जगह काफी पसंद आती है। नंदनवन जंगल सफारी 800 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

Credit: Twitter

June Best Honeymoon Places

​मदकू द्वीप

मदकू द्वीप छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित है। राजधानी रायपुर से इस जगह की दूरी 80 किलोमीटर है। यहां आपके देखने के लिए कई सारे प्राचीन मंदिर मिलेंगे।

Credit: Twitter

Gond Katira Benefits

​हांदावाड़ा वॉटरफॉल

हांदावाड़ा वॉटरफॉल को छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल माना जाता है। हांदावाड़ा वॉटरफॉल की आवाज करीब चार से पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है।

Credit: Canva

कोटमसर गुफा

कोटमसर गुफा छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के पास कांगेर घाटी नेशनल पार्क में है। ये राज्य की सबसे लंबी गुफा है। ये गुफा 60-120 फिट गहरी है और इसकी लंबाई 4,500 फिट है।

Credit: Twitter

चित्रकोट वॉटरफॉल

चित्रकोट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के इन्द्रावती नदी पर स्थित है। चित्रकोट वॉटरफॉल की ऊंचाई 90 फीट है और इसे भारत का नियाग्रा फॉल भी कहते हैं।

Credit: Canva

​भोरमदेव मंदिर

भोरमदेव मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है। मंदिर का निर्माण 7वीं और 12वीं शताब्दी के बीच का है। भोरमदेव मंदिर कवर्धा जिले में स्थित है।

Credit: Twitter

​मैनपाट

छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए आप हिल स्टेशन के तौर पर मैनपाट जा सकते हैं। मैनपाट को 'छत्तीसगढ़ का शिमला' भी कहते हैं। यहां आपको घूमने के कई ऑप्शंस मिलते हैं।

Credit: Twitter

​चिरमिरी

छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए आप चिरमिरी हिल स्टेशन जा सकते हैं। चिरमिरी काफी सुंदर है। ये हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है, जिसके चलते इसे छत्तीसगढ़ का स्वर्ग भी कहा जाता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कम पैसों में घूमने के लिए देश की ये जगह हैं सस्ती, वीकेंड में जरूर करें प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें