​बनारस के पास मौजूद हैं ये फेमस झरने, सावन पर पत्नी संग जरूर जाएं घूमने

Medha Chawla

Jul 22, 2024

​धार्मिक और ऐतिहासिक जगह है बनारस

बनारस की गिनती देश के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों में की जाती है। यहां देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Bali Package

​बनारस में मौजूद हैं घूमने के कई ऑप्शंस

बनारस को काशी और वाराणसी भी कहते हैं। यहां घूमने के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।

Credit: Canva

IRCTC Rajasthan Package

​बनारस के पास हैं कई वाटरफॉल्स

बनारस के आसपास काफी सारे खूबसूरत वाटरफॉल्स मौजूद हैं। घूमने के लिए बनारस आने पर आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

Credit: Canva

इस चीज को खाकर हड्डियां होंगी मजबूत

​लखनिया दरी वाटरफॉल

वाराणसी से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जापुर में लखनिया दरी वाटरफॉल है। 100 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता पानी देखने में काफी सुंदर लगता है।

Credit: Twitter

​टांडा वाटरफॉल

टांडा वाटरफॉल वाराणसी से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वाराणसी आने पर आपको टांडा वाटरफॉल जरूर जाना चाहिए।

Credit: iStock

​देवदरी वाटरफॉल

देवदरी वाटरफॉल वाराणसी के पास सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। राजदरी वाटरफॉल से 700 मीटर की दूरी पर स्थित इस झरने का आकर्षण काफी अनोखा है।

Credit: Twitter

​राजदरी वाटरफॉल

वाराणसी से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर राजदरी वाटरफॉल है। 65 मीटर की ऊंचाई से जब पानी नीचे गिरता है तो ये बेहद ही आकर्षित लगता है।

Credit: Twitter

​मुक्खा वाटरफॉल

मुक्खा वाटरफॉल वाराणसी से करीब 95 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। गर्मियों में यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है।

Credit: Twitter

​विंडम वाटरफॉल

वाराणसी से 68 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विंडम वाटरफॉल मिर्जापुर जिले में स्थित है। विंडम वाटरफॉल वाराणसी के पास सबसे सुंदर वाटरफॉल्स में से एक है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IRCTC के पैकेज से बनाएं सिंगापुर का प्लान, गर्लफ्रेंड संग खर्च होंगे इतने रुपए

ऐसी और स्टोरीज देखें