Jul 22, 2024
बनारस की गिनती देश के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों में की जाती है। यहां देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं।
Credit: Canva
बनारस को काशी और वाराणसी भी कहते हैं। यहां घूमने के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।
Credit: Canva
बनारस के आसपास काफी सारे खूबसूरत वाटरफॉल्स मौजूद हैं। घूमने के लिए बनारस आने पर आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
Credit: Canva
वाराणसी से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जापुर में लखनिया दरी वाटरफॉल है। 100 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता पानी देखने में काफी सुंदर लगता है।
Credit: Twitter
टांडा वाटरफॉल वाराणसी से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वाराणसी आने पर आपको टांडा वाटरफॉल जरूर जाना चाहिए।
Credit: iStock
देवदरी वाटरफॉल वाराणसी के पास सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। राजदरी वाटरफॉल से 700 मीटर की दूरी पर स्थित इस झरने का आकर्षण काफी अनोखा है।
Credit: Twitter
वाराणसी से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर राजदरी वाटरफॉल है। 65 मीटर की ऊंचाई से जब पानी नीचे गिरता है तो ये बेहद ही आकर्षित लगता है।
Credit: Twitter
मुक्खा वाटरफॉल वाराणसी से करीब 95 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। गर्मियों में यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है।
Credit: Twitter
वाराणसी से 68 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विंडम वाटरफॉल मिर्जापुर जिले में स्थित है। विंडम वाटरफॉल वाराणसी के पास सबसे सुंदर वाटरफॉल्स में से एक है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स