Jan 30, 2024
कोलकाता राजधानी होने के साथ ही बंगाल में घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यहां आपको घूमने के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे।
Credit: Canva
हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा एक आकर्षक शहर है। हावड़ा ब्रिज दुनिया का प्रसिद्ध आकर्षण है। दूर-दूर से लोग इस जगह को देखने के लिए आते हैं।
Credit: Canva
दीघा पश्चिम बंगाल में घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है। दीघा में आप न्यू दीघा बीच, तलसारी बीच और शंकरपुर बीच में घूम सकते हैं।
Credit: Canva
कालिम्पोंग दार्जिलिंग का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। कालिम्पोंग खूबसूरत घाटियों, बौद्ध मठों और तिब्बती हस्तशिल्प आदि के लिए बेहद फेमस है।
Credit: Canva
दार्जिलिंग बंगाल में घूमने का एक बढ़िया ऑप्शन है। इस हिल स्टेशन को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं।
Credit: Canva
पश्चिम बंगाल का सुंदरबन नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व भी है। इसे यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला हुआ है।
Credit: Canva
सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल का एक छोटा हिल स्टेशन है। ये 'गेटवे टू नॉर्थ ईस्ट इंडिया' के नाम से भी काफी फेमस है।
Credit: Canva
कोलकाता से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर में हुगली नदी पर स्थित बैरकपुर बंगाल की फेमस जगहों में से एक है। ब्रिटिश राज के अवशेष देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं।
Credit: Canva
हल्दिया आकर्षक समुद्री ड्राइव और आश्चर्यजनक दृश्यों के साथ तट पर स्थित एक भव्य शहर है। यहां आकर आप मरीन ड्राइव और डॉक जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स