देश के ये हिल स्टेशन हैं सबसे साफ, दूध जैसी सफेद दिखती है बर्फ की चादर

Medha Chawla

Jan 18, 2024

कौसानी

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। सर्दी के मौसम में कौसानी शहर सफेद बर्फ से ढक जाता है।

Credit: Canva

IRCTC Valentine's PKG

कुन्नूर

कुन्नूर तमिलनाडु का फेमस हिल स्टेशन है। नीलगिरि पहाड़ियों और कैथरीन वाटरफॉल के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है।

Credit: Canva

Weight Loss Tips

तवांग

अरुणाचल प्रदेश की फेमस जगह तवांग बेहद सुंदर जगह है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती इस जगह पर चार-चांद लगा देती है।

Credit: Canva

Banglore-Ayodhya Travel

ऊटी

ऊटी को तमिलनाडु के सबसे खास और खूबसूरत हिल स्टेशनों में गिना जाता है। बता दें, ऊटी को 'स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया' भी कहते हैं।

Credit: Canva

कूर्ग

प्रकृति से प्रेम करने वाले लोग कूर्ग जरूर घूमना पसंद करते हैं। कूर्ग में आपको एकदम स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

Credit: Canva

मुन्नार

मुन्नार इतना साफ और स्वच्छ हिल स्टेशन है कि यहां लोग कड़कती ठंड में भी घूम सकते हैं।

Credit: Canva

​इडुक्की

केरल का इडुक्की बेहद खूबसूरत जगह है। ये जगह ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से घिरा हुआ है।

Credit: Canva

हाफलांग

असम का ये हिल स्टेशन अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, स्वच्छ और शांत वातावरण और घाटियों के लिए जाना जाता है।

Credit: Canva

औली

औली न केवल भारत के सबसे आकर्षक हिल स्टेशनों में से एक है, बल्कि सबसे हरे भरे स्थानों में से एक है.

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Valentine's Week में पार्टनर संग घूमने की ये हैं सुंदर जगह, स्वर्ग जैसे दिखेंगे नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें