Mar 29, 2024
अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं तो आप वीकेंड या छुट्टियों में ये 4 एक्टिविटीज जरूर कर सकते हैं।
Credit: Twitter
फ्लाईबॉय एयर सफारी से आप उड़कर आसमान के शानदार नजारे देख सकते हैं। इसमें एक छोटे से ऑटोमोबाइल में शख्स को बैठाकर पैराशूट की सहायता से ऊपर तक ले जाया जाता है।
Credit: Twitter
एयर सफारी के लिए आपको फ्लाईबॉय एयरो पार्क, सेक्टर 58, गुरुग्राम में आना होगा। इसकी प्राइस 1,599 रुपए से शुरू है।
Credit: Twitter
पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों को अब पहाड़ों पर जाने की जरूरत नहीं है। आप ये एक्टिविटी गुरुग्राम में कर पाएंगे।
Credit: Twitter
पैराग्लाइडिंग के लिए आपको सोहना, गुरुग्राम में आना होगा। इसकी कीमत 2,799 रुपए से शुरू है।
Credit: Twitter
अगर आप कोई इनडोर गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए एस्केप गेम्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस गेम में आपको कमरे में बंद कर दिया जाता है और फिर आपको कुछ पजल्स सॉल्व करनी पड़ती है।
Credit: BookMyShow
एस्केप गेम्स खेलने के लिए आपको गुरुग्राम में आना होगा। इसकी प्राइस वीकेंड और वीक डे में अलग-अलग है।
Credit: BookMyShow
गोल्डन क्रीपर्स फार्म रिट्रीट में आपको गांव जैसा फील मिलेगा। आप यहां ट्रैक्टर चलाने के साथ ही गाय का दूध भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा यहां कई सारी एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं।
Credit: Golden-Creepers-Farm-Retreat
गांव जैसा फील लेने के लिए आपको गोल्डन क्रीपर्स फार्म रिट्रीट, सधराना गांव, गुरुग्राम में आना होगा। इसकी प्राइस अलग-अलग है।
Credit: Golden-Creepers-Farm-Retreat
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स