​गुलमर्ग के गोंडोला ने बनाया रिकॉर्ड, स्वर्ग को आसमान से देखने के इतने लगेंगे रुपए

Medha Chawla

Nov 26, 2023

​आसमान में लें केबर कार का मजा

अगर आप आसमान में केबर कार का मजा लेना चाहते हैं तो आप धरती के स्वर्ग कश्मीर के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग आना होगा।

Credit: Canva

Motivational Quotes

​गुलमर्ग गोंडोला ने बनाया नया रिकॉर्ड

एशिया के सबसे ऊंचे केबल कार गुलमर्ग गोंडोला ने इस साल नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Credit: Canva

Dev Diwali Wishes

​9 लाख से ज्यादा टूरिस्ट इस साल हुए सवार

इस साल नवंबर तक 9 लाख से ज्यादा टूरिस्ट गुलमर्ग गोंडोला पर सवार हो चुके हैं। साल के अंत तक ये आंकड़ा 10 लाख को पार करने की उम्मीद है।

Credit: Canva

​करीब 20 फीसदी तक बढ़ी पर्यटकों की संख्या

अधिकारियों के मुताबिक गुलमर्ग गोंडोला पर टूरिस्ट की संख्या करीब 20 फीसदी बढ़ गई है।

Credit: Canva

​1998 में हुआ था गुलमर्ग गोंडोला का उद्घाटन

साल 1998 के मई महीने में गुलमर्ग गोंडोला का उद्घाटन हुआ था और तब से पहली बार इतनी संख्या में टूरिस्ट इसपर सवार हुए हैं।

Credit: Canva

​कश्मीर पर्यटन का प्रमुख आकर्षण है गुलमर्ग गोंडोला

गुलमर्ग गोंडोला कश्मीर पर्यटन का प्रमुख आकर्षण है। साथ ही 13,500 फीट की ऊंचाई पर भारत का सबसे फेमस रोपवे है।

Credit: Canva

​इतना है टिकट

गोंडोला के दो फेस है। 8,694 फीट की ऊंचाई पर ले जाने के लिए 740 रुपए और 13,058 फीट की ऊंचाई पर ले जाने के लिए 950 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट है।

Credit: Canva

​रोपवे में 108 केबिन और 18 टावर

रोपवे में 108 केबिन, 18 टावर और 5 किलोमीटर की हवाई दूरी है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है कैटरीना-विक्की का फेवरेट डेस्टिनेशन, पहाड़ों से घिरा है पूरा इलाका

ऐसी और स्टोरीज देखें