ये है कैटरीना-विक्की का फेवरेट डेस्टिनेशन, पहाड़ों से घिरा है पूरा इलाका

Medha Chawla

Nov 25, 2023

क्यूट कपल्स में से कैटरीना और विक्की

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक है।

Credit: Instagram

Morning Wishes

घूमने के हैं बड़े शौकीन

दोनों घूमने के बड़े शौकीन हैं और देश की कई जगहों पर घूमने जाते हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Shirdi Package

​जवाई है दोनों को पसंद

विक्की और कैटरीना को राजस्थान के पाली जिले के जवाई काफी पसंद है। दोनों शादी के बाद यहां घूमने के लिए गए थे।

Credit: Instagram

​वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए फेमस है जवाई

तेंदुए, पक्षियों और मगरमच्छ जैसे कई जीवों की प्रजातियों का घर होने की वजह से इसे जवाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए भी जाना जाता है।

Credit: Instagram

​बेहद खूबसूरत है जवाई

जवाई के चारों तरफ अरावली पहाड़ों की श्रृंखला है और ये बेहद ही खूबसूरत है।

Credit: Instagram

दोनों ने इंस्टाग्राम पर फोटो की थीं शेयर

कैटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर यहां की फोटो भी शेयर की थीं।

Credit: Instagram

​कैटरीना ने जगह को बताया था जादुई

कैटरीना ने यहां की फोटो पोस्ट करने के बाद लिखा था कि बहुत जादुई... मुझे लगता है कि यह मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिसंबर में घूमने के लिए Chhattisgarh की ये जगह हैं बेस्ट, बार-बार आने का करेगा मन

ऐसी और स्टोरीज देखें