Sep 12, 2024
आपने अभी तक एक या दो बार फोल्ड होने वाले फोन देखें होंगे लेकिन अब मार्केट में तीन बार फोल्ड होने वाला फोन आ गया है।
Credit: Huawei
यह स्मार्टफोन सैमसंग नहीं बल्कि चीन की हुवावे ने लॉन्च किया है। इसे दुनिया का पहला तीन बार मुड़ने वाला फोन कहा गया है।
इस फोन का नाम Huawei Mate XT Ultimate है। इसे घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। फोन का वजन करीबन 300 ग्राम है।
फोन फोल्ड होने पर 6.4 इंच का नॉर्मल फोन लगता है। लेकिन जैसे ही इसे पूरा खोला जाता है। इसमें 10.2 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है।
10.2 इंच की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन, स्मार्टफोन नहीं बल्कि टैबलेट या किसी मिनी टीवी जैसा एक्सपीरियंट देती है।
फोन में पावरफुल प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज भी है। यानी हर मामले में फोन फुल एंटरटेनमेंट है।
इसमें तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP प्राइमरी (OIS), 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है।
इस फोन को 19,999 चीनी युआन (लगभग 2,35,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। टॉप वेरियंट की कीमत लगभग 2,83,100 रुपये है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स