Sep 12, 2024

पाकिस्तान में कितने में मिलेगा iphone, जाने भारत से सस्ता या महंगा

Vishal Mathel

आईफोन 16 सीरीज भारत-पाकिस्तान और दुनिया के अन्य मार्केट में​लॉन्च हो गई है।

Credit: Times Now Digital

एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज को एप्पल इंटेलिजेंस और कई नए बदलाव के साथ पेश किया है।

Credit: Times Now Digital

आईफोन 16 सीरीज की कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग है। यह अमेरिका और दुबई में काफी सस्ता है।

Credit: Times Now Digital

अमेरिका में कितनी है कीमत

इसे अमेरिका में 799 डॉलर (67,100 रुपये) में पेश किया गया है। iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) है।

Credit: Times Now Digital

भारत में iPhone 16 की कीमत

वहीं भारत में iPhone 16 की कीमत 79,990 रुपये है। जबकि भारत में iPhone 16 Pro Max- 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।

Credit: Times Now Digital

पाकिस्तान में कितनी है कीमत

​लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में आईफोन 16 सीरीज की कीमत कितनी है।​

Credit: Times Now Digital

iPhone 15

पाकिस्तान में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 3,46,999 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times Now Digital

iPhone 16 Pro Max

वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स (256GB) की पाकिस्तान में कीमत 5,69,999 पाकिस्तानी रुपये है। इसका टॉप वेरियंट 6 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा कीमत पर मिलेगा।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक ही App से हो जाएंगे सभी काम, क्या आपको पता है MyJio ऐप की पावर

ऐसी और स्टोरीज देखें