May 28, 2024

किस कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं दुनियाभर के अरबपति, जानें कौन है टॉप पर

Vishal Mathel

जेफ बेजोस

फोन एरेना की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का दावा है कि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस आईफोन की जगह Google Pixel या Samsung Galaxy फोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, 2020 तक बेजोस के पास आईफोन ही था।

Credit: Twitter

बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स सैमसंग के फैन हैं। वह Samsung Fold फोन का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

वॉरेन बफे

बफे लंबे समय से सैमसंग फ्लिप फोन इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने बाद में iPhone 11 पर स्विच किया।

Credit: Twitter

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी को हाल ही में iPhone 15 Pro Max के साथ देखा गया था। इस फोन की भारत में कीमत 2 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग को सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का उपयोग करते हुए देखा गया है। मेटा का मालिक को S पेन भी काफी पसंद है।

Credit: Twitter

सर्गी ब्रिन

Google के सह-संस्थापक एंड्रॉयड फोन का उपयोग करते हैं। सर्गी ब्रिन के पास पहले नेक्सस फोन हुआ करता था, लेकिन अब उनके पास Google Pixel होने की संभावना है।

Credit: Twitter

एलन मस्क

टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क आईफोन के फैन हैं। उनके पास iPhone 15 Pro मॉडल है।

Credit: Twitter

सुंदर पिचाई

गूगल के CEO पिचाई एक साथ कई फोन का इस्तेमाल करते हैं। पिचाई Pixel, Samsung के साथ iPhone का भी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: स्मार्टवॉच खरीदना क्यों नहीं फायदे का सौदा? जान लें ये सच्चाई