May 28, 2024

स्मार्टवॉच खरीदना क्यों नहीं फायदे का सौदा? जान लें ये सच्चाई

Vishal Mathel

कोरोना महामारी के बाद स्मार्टवॉच खरीदने का क्रेज काफी बढ़ गया है।

Credit: Canva

भारतीय मार्केट में 1 हजार से 1 लाख रुपये तक की कीमत में स्मार्टवॉच मिलती हैं।

Credit: Canva

क्या है क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप

स्मार्टवॉच कंपनियां दावा करती हैं कि उनकी स्मार्टवॉच फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स के साथ आती हैं

Credit: Canva

स्मार्टवॉच में हार्टरेट मॉनिटर, SPO2, स्लीप ट्रेकिंग और ECG ट्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं

Credit: Canva

लेकिन क्या कलाई पर बांधने वाली ये स्मार्टवॉच सही में ये फीचर्स देती हैं?

Credit: Canva

कितनी सही है स्मार्टवॉच की ट्रैकिंग

​क्योंकि रियल ट्रैकिंग में स्मार्टवॉच का डेटा भरोसा करने लायक नहीं होता है। न ही डॉक्टर्स इन्हें सजेस्ट करते हैं।​

Credit: Canva

​​ब्लूटूथ कॉलिंग

​इसके अलावा यदि ब्लूटूथ कॉलिंग की बात करें तो कोई भी व्यक्ति पब्लिक में स्पीकर पर बात करना नहीं चाहेगा।​

Credit: Canva

यानी स्मार्टवॉच किसी भी तरीके से यूजफुल नहीं डिवाइस नहीं लगता है। स्टाइल दिखाने के अलावा।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: शाहरुख के पास कितने फोन, Guess कर बताएं 1-2, 5-10, 17 या 20