May 29, 2024

कौन सा फोन है आपकी सेहत के लिए खतरनाक, एक सेकंड में चलेगा पता

Vishal Mathel

सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है स्मार्टफोन

दिन रात हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह सेहत के लिए खतरनाक है।

Credit: Canva

स्मार्टफोन से होता है रेडिएशन का खतरा

दरअसल, स्मार्टफोन से रेडिएशन का खतरा होता है, जो आपके दिमाग पर असर डाल सकता है।

Credit: Canva

कितना होना चाहिए मोबाइल का रेडिएशन?

आईटी मंत्रालय के 'स्पेसिफिक एब्जॉर्प्शन रेट' (सार) के तहत किसी भी स्मार्टफोन का रेडिएशन 1.6W प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

Credit: Canva

इससे ज्यादा नहीं होना चाहिए सार वैल्यू

यानी 1.6W प्रति किलोग्राम से ज्यादा रेडिएशन लेवल यानी सार वैल्यू होने पर फोन और ज्यादा खतरनाक हो जाता है। यह आपको बहुत बीमार कर सकता है।

Credit: Canva

सार वैल्यू ज्यादा तो उतना ज्यादा रेडिएशन का खतरा

आप भी अपने फोन का रेडिएशन लेवल चेक कर सकते हैं और यदि उसकी सार वैल्यू 1.6W प्रति किलोग्राम से ज्यादा है तो तुरंत उस फोन का इस्तेमाल करना बंद कर दीजिए।

Credit: Canva

कैसे चेक करें मोबाइल रेडिएशन

मोबाइल फोन के रेडिएशन को चेक करने के लिए आपको डायल पैड में *#07# टाइप करना होगा।

Credit: Canva

दो तरह के रेडिएशन लेवल

*#07# नंबर डायल करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर रेडिएशन संबंधी जानकारी आ जाएगी। इसमें दो तरह के रेडिएशन लेवल (हेड और बॉडी) दिखाए जाते हैं।

Credit: Canva

टैबलेट या अन्य स्मार्ट डिवाइस पर भी लागू होता है नियम

स्मार्टफोन सार वैल्यू के यह नियम टैबलेट या अन्य स्मार्ट डिवाइस के लिए भी लागू होते हैं। ऐसे में इसे बिल्कुल इग्नोर न करें।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: क्या है फोन चार्ज करने का 80-20 नियम, सालों-साल चलेगी बैटरी