May 29, 2024

क्या है फोन चार्ज करने का 80-20 नियम, सालों-साल चलेगी बैटरी

Vishal Mathel

स्मार्टफोन हमारे जीवन का हिस्सा हो गए हैं और स्मार्टफोन में सबसे जरूरी उसकी बैटरी होती है।

Credit: Canva

बार-बार चार्ज करने से या घंटों तक फोन को चार्ज करने से इसकी बैटरी क्षमता खराब होती है।

Credit: Canva

फोन की बैटरी लाइफ को अच्छा रखने के लिए फोन चार्ज करने का 80-20 नियम बताया जाता है।

Credit: Canva

​क्या है 80-20 नियम?

यह नियम एक्सपर्ट द्वारा दिया गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि 80% से 20% के बीच फोन की बैटरी बनाए रखकर बैटरी लाइफ को अधिकतम किया जा सकता है ।

Credit: Canva

फोन की बैटरी हेल्थ अच्छी रहेगी

इस नियम से यदि फोन को चार्ज किया जाता है तो आपके फोन की बैटरी हेल्थ अच्छी रहेगी और वो जल्दी डिस्चार्ज भी नहीं होगा।

Credit: Canva

80-20 नियम का क्या मतलब?

इसका मतलब है कि फोन को 80% तक ही चार्ज करना चाहिए। वहीं फोन को 20% तक आने से पहले चार्ज में लगा देना चाहिए।

Credit: Canva

80% से ज्यादा नहीं करना है चार्ज

यानी आपको अपने फोन को 80% से ज्यादा चार्ज नहीं करना है और फोन की बैटरी को 20% से कम नहीं होने देना है।

Credit: Canva

सालों-साल चलेगी बैटरी

यदि आप चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी सालों-साल चले तो आप इस नियम का पालन कर सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: iPhone पर लोग क्यों रख रहे बर्फ, कारण जान चौंक जाएंगे