May 1, 2024
WhatsApp में लगा दें ये सीक्रेट कोड, कोई नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी
Vishal Mathelमैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में मैसेज और चैट का सुरक्षित होना जरूरी है, क्योंकि इसमें हमारी पर्सनल जानकारी होती है
इस समस्या को हल करने के लिए WhatsApp ने हाल ही में सीक्रेट कोड फीचर को जारी किया है।
गूगल लाया कमाल की जुगाड़इस फीचर की मदद से लॉक चैट को सीक्रेट कोड की मदद से छिपाया जा सकता है।
यानी किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आपने चैट्स को लॉक किया है या हाइड किया है।
पहले जिस भी चैट को आप छिपाना चाहते हैं उसपर जाएं और उसे लॉक करें।
अब 'लॉक्ड फोल्डर' में जाएं और तीन डॉट पर क्लिक करें। आपको हायड लॉक्ड चैट का ऑप्शन मिलेगा।
Hide Lock chats को ऑन करें और सीक्रेट कोड सेट करें। आप इमोजी या 4 कैरेक्टर वाला कोड बनाएं।
अब जब भी चैट्स पर जाना हो सर्च बॉक्स में अपना कोड डालें और चैट्स आपको दिख जाएगी।
Thanks For Reading!
Next: गूगल के 4 मैजिकल Word, लिखते ही होगा जादू
Find out More