Jan 9, 2024

इन देशों में नहीं चलता Whatsapp, कारण जान पकड़ लेंगे माथा

Vishal Mathel

मैसेजिंग और चैटिंग के लिए आपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो किया ही होगा।

Credit: iStock

कई देशों में बंद है Whatsapp

लेकिन ऐसे कई देश हैं जहां पर Whatsapp काम नहीं करता है।

Credit: iStock

सस्ता हुआ S23 Ultra

चीन में पूरी तरह बैन है व्हाट्सएप

दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाला Whatsapp, सरकार की सख्त इंटरनेट सेंसरशिप नीतियों के कारण चीन में बैन है।

Credit: Twitter

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

हालांकि, यूजर वीपीएन और डार्क वेब का इस्तेमाल करके Whatsapp चला सकते हैं। लेकिन यह अवैध है।

Credit: iStock

ईरान

ईरान में भी Whatsapp को कई मौकों पर पूरी तरह से बैन किया गया है। इसके अलावा सीरिया और तुर्किए में भी Whatsapp बैन है।

Credit: iStock

नॉर्थ कोरिया

यहां Whatsapp चलाने पर बैन है। सिर्फ इतना ही नहीं नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट चलाने के लिए भी सरकार की अनुमति लेनी होती है।

Credit: iStock

Whatsapp कॉलिंग बैन

कई ऐसे भी देश हैं जहां Whatsapp तो इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन Whatsapp कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग पर बैन लगाया गया है।

Credit: iStock

​दुबई में नहीं चलती व्हाट्सएप कॉल

UAE में Whatsapp कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग पर बैन है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: देखा है लोलपुर, दूदू और सोनागाची शहर, AI की तस्वीरें देख कहेंगे वाह