Mar 5, 2024

AI से भूलकर भी न पूछें ये 5 सवाल, हो सकता है बड़ा नुकसान

Vishal Mathel

सवाल-जवाब के लिए हो रहा जेन एआई टूल का इस्तेमाल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को आजकल सवाल-जवाब के लिए बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है।

Credit: canva

एआई से नहीं पूछें ये सवाल

लेकिन कुछ चीजें हैं जिनके बारे में आपको एआई से नहीं पूछना चाहिए। यह आपके डेटा और प्राइवेसी के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

Credit: canva

मुश्किल में गूगल

व्यक्तिगत और बैंकिंग की जानकारी

एआई से व्यक्तिगत और निजी जानकारी की पूछताछ करना जैसे कि बैंक अकाउंट की जानकारी, पासवर्ड, या सामाजिक सुरक्षा नंबर नहीं पूछना चाहिए।

Credit: canva

अवैध या गैरकानूनी

एआई टूल से किसी अवैध या गैरकानूनी काम को अंजाम देने करने वाले सवाल नहीं पूछना चाहिए।

Credit: canva

आत्मघाती

वहीं एआई आत्मघाती यानी आत्महत्या के सवालों के जवाब नहीं देता है। इसके अलावा एआई से किसी अन्य अपरिपक्व या असामाजिक विचारों को बढ़ावा देने वाले सवाल नहीं पूछना चाहिए।

Credit: canva

ओपन एंडेड या अस्पष्ट सवाल

उदाहरण के लिए आप एआई से "जीवन का अर्थ क्या है?" जैसे सवाल पूछते हैं तो ऐसा कोई एक उत्तर नहीं है जो सभी को संतुष्ट कर सके।

Credit: canva

बम बनाने का तरीका

एआई से बम या हथियार बनाने का तरीका नहीं पूछना चाहिए। क्योंकि इन सवालों के जवाब एआई नहीं देता है।

Credit: canva

पर्सनल जानकारी नहीं देना चाहिए

एआई के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें। पहले भी एआई द्वारा इंसानों के ब्लैकमेल करने के मामले सामने आए हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: सुंदर पिचाई की नौकरी पर खतरा? हाथ से निकल जाएगी इतने अरब की सैलरी