Jun 8, 2024

बोलकर कंट्रोल करने के अलावा AC में आते हैं ये हाईटेक फीचर्स

Vishal Mathel

गर्मियां आते ही एयर कंडीशनर (AC) की मांग भी काफी बढ़ जाती है।

Credit: Canva

45 डिग्री तापमान में AC ही राहत और ठंडक देने का काम करता है।

Credit: Canva

लेकिन अब रूम को ठंडा करने के अलावा AC में कई और हाईटेक फीचर्स आ गए हैं।

Credit: Canva

वॉइस कंट्रोल

लेटेस्ट AC में अब वॉइस कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। यानी आप बोलकर बंद-चालू करने के अलावा तापमान भी सेट कर सकते हैं।

Credit: Canva

स्मार्ट टेक्नोलॉजी

कुछ AC को स्मार्टफोन ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है, और कुछ में "स्मार्ट एयर" सुविधा होती है जो पिछली सेटिंग्स को याद रख सकती है।

Credit: Canva

रिन्यूएबल एनर्जी

कुछ नई एसी टेक्नोलॉजी सौर ऊर्जा और प्राकृतिक गैस जैसी रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का उपयोग करती हैं। सोलर थर्मल सिस्टम सूर्य से गर्मी प्राप्त करने के लिए सोलर कलेक्टर्स का उपयोग करती हैं।

Credit: Canva

एयर फिल्टर

कुछ एसी में फिल्टर होते हैं जो बदबू, धूल के कणों, वायरस और बैक्टीरिया को भी हटा सकते हैं।

Credit: Canva

अन्य फीचर्स

कुछ AC में ह्यूमिडिटी कंट्रोल, फास्ट कूलिंग और हीट पंप टेक्नोलॉजी के साथ हीट और कूल फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: एक दिन में कितनी बिजली खाता है स्मार्टफोन