Jun 8, 2024

एक दिन में कितनी बिजली खाता है स्मार्टफोन

Vishal Mathel

आज के समय में लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल सकता है।

Credit: Canva

बल्कि घर में जितने सदस्य होते हैं फोन भी उतने ही होते हैं।

Credit: Canva

ऐसे में सवाल यह है कि फोन चार्जिंग के दौरान एक दिन में कितनी बिजली की खपत करता है।

Credit: Canva

कितनी होगी बिजली की खपत

एक स्मार्टफोन एक दिन में लगभग 20 से 40 वाट बिजली की खपत करता है। यदि आप एक से ज्यादा बार फोन चार्ज करते हैं तो खपत भी बढ़ जाएगी।

Credit: Canva

कितना आएगा खर्च

इसका खर्च अनुमानित 10 से 20 पैसे प्रतिदिन होगा। यानी एक फोन का महीने का 3 से 6 रुपये चार्जिंग खर्च हो सकता है।

Credit: Canva

ज्यादा पावर ज्यादा बिजली खपत

वहीं आजकल फोन के साथ 100-200 वाट वाले चार्जर भी आ रहे हैं जो ज्यादा बिजली खाते हैं।

Credit: Canva

100 वाट का चार्जर कितनी बिजली खाता है

100 वाट का चार्जर एक घंटे में करीब 100 वाट बिजली खाता है जिसका खर्च हर दिन का 80 पैसे है। यानी 24 रुपये महीना।

Credit: Canva

लैपटॉप कितनी खाता है बिजली

फोन के मुकाबले लैपटॉप कई गुना बिजली खाता है। यदि आप दिन भर लैपटॉप पर काम करते हैं तो आपकी बिजली की खपत 1 यूनिट तक भी जा सकती है। यानी करीब 8 रुपये दिन।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: क्या 4G सैटेलाइट का उपयोग करता है, जानें कैसे करता है काम