Jun 1, 2024

फोन में भी होता है खुद का AC, बटन दबाते ही हो जाएगा ठंडा

Vishal Mathel

हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और गर्मियों में फोन हीट की दिक्कत से जूझता है।

Credit: Canva

फोन को ठंडा रखने के लिए हम कई चीजें करते हैं, लेकिन फिर भी फोन हीट होता ही है।

Credit: Canva

लेकिन क्या आपको पता है कि आजकल फोन में ही इसे ठंडा करने की सुविधा मिलने लगी है।

Credit: Canva

डिवाइस को कूल करने का फीचर

हालांकि, सभी फोन में यह सुविधा नहीं है। हमने iQoo और कुछ कंपनियों के गेमिंग फोन में डिवाइस को कूल करने का फीचर देखा।

Credit: Canva

स्टेप-1

यदि आपके फोन में भी iManager है तो आपको भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: Canva

स्टेप-2

इसके लिए आपको iManager ओपन करना है और Utility Tools में जाना है।

Credit: Canva

स्टेप-3

इसके बाद Phone Cooling में जाना है और आखिरी में Cool Down पर टैप कर देना है।

Credit: Canva

स्टेप-4

2 से 5 मिनट में प्रोसेस पूरी हो जाती है और फोन का तापमान काफी कम हो जाएगा।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: क्या है AppleCare+ प्लान, iPhone टूटने-खराब होने की चिंता कर देगा खत्म