May 31, 2024

क्या है AppleCare+ प्लान, iPhone टूटने-खराब होने की चिंता कर देगा खत्म

Vishal Mathel

Apple के प्रोडक्ट बहुत महंगे आते हैं। खासतौर पर आईफोन की कीमत 70 हजार से भी ज्यादा होती है

Credit: Canva

आईफोन टूटने-खोने की चिंता खत्म

क्या हो यदि आप 70 हजार का आईफोन खरीदें और वो टूट जाए या चोरी हो जाए। चिंता की बात नहीं है क्योंकि इसी चिंता से मुक्ति के लिए आईफोन मेकर AppleCare+ प्लान ऑफर करता है।

Credit: Canva

क्या है AppleCare+ प्लान

एप्पल केयर प्लस एक इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो डिवाइस के साथ अतिरिक्त वारंटी और टेक्निकल मदद देता है।

Credit: Canva

AppleCare+ प्लान के फायदे

एप्पल केयर प्लस में डिवाइस के साथ एक साल की अतिरिक्त वारंटी और 90 दिन तक कॉम्पलीमेंट्री टेक्निकल सपोर्ट मिलता है।

Credit: Canva

2 साल तक चिंता खत्म

यानी एप्पल केयर प्लस के साथ आप एप्पल डिवाइस के साथ 2 साल तक चिंता मुक्त रह सकते हैं।

Credit: Canva

फ्री बैक ग्लास डैमेज प्रोटेक्शन

एप्पल केयर प्लस में आपको 2500 रुपये में फ्री बैक ग्लास डैमेज प्रोटेक्शन और 8900 रुपये में एक्सीडेंटल डैमेज मिलता है।

Credit: Canva

बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा

इसके अलावा एप्पल केयर प्लस प्लान में आपको हार्डवेयर कवरेज में अनलिमिटेड एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन मिलता है। 80 फीसद तक डाउन होने पर आप बैटरी भी रिप्लेस कर सकते हैं।

Credit: Canva

AppleCare+ प्लान की कीमत

AppleCare+ की कीमत एप्पल डिवाइस की वास्तविक कीमत पर निर्भर करती है। दो वर्ष के आईफोन कवरेज की कीमत 79 डॉलर से 199 डॉलर तक होती है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: चलता-फिरता CCTV है ये डिवाइस, बचा सकता है आपकी जान