Jun 13, 2024

Hidden कैमरों का काल है ये छोटू डिवाइस, बन जाता है चुंबक

Vishal Mathel

​क्या आप परिवार और दोस्तों के साथ अलग-अलग शहरों में यात्रा करते हैं और होटल में रुकते हैं?

Credit: Twitter

काम का डिवाइस

यदि हां तो यह डिवाइस आपके लिए बहुत काम का है क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से Hidden कैमरों को खोज सकते हैं।

Credit: Twitter

हिडन कैमरा डिटेक्टर

हम बात कर रहे हैं हिडन कैमरा डिटेक्टर डिवाइस की। यह डिवाइस आपकी प्राइवेसी के लिए बहुत जरूरी हो जाता है।

Credit: Twitter

​क्या है खासियत

हिडन कैमरा डिटेक्टर की खासियत है कि यह छिपे हुए कैमरों को खोज सकता है और आपको अलर्ट कर सकता है।

Credit: Twitter

​कैसे करता है काम

हिडन कैमरा डिटेक्टर, छिपे हुए कैमरों के वायरलेस सिग्नल को स्कैन करने के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी (RF) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

​कैमरा डिटेक्टर कैसे खोज लेता है हिडन कैमरा

कैमरा डिटेक्टर रेडियो फ्रिक्वेंसी, 2G, 3G, 4G मोबाइल सिग्नल, सिम कार्ड बग का पता लगा सकते हैं और इसी से कैमरे की पहचान हो पाती है।

Credit: Twitter

​प्राइवेसी रहेगी पुख्ता

हिडन कैमरा डिटेक्टर डिवाइस की मदद से छिपकर बातें सुनने वाले डिवाइस, पिनहोल कैमरा, वायर्ड और वायरलेस छिपे हुए कैमरों, स्पाई कैमरा, जीपीएस लोकेटर आदि का पता लगा सकते हैं।

Credit: Twitter

​कितनी है कीमत

ठीक-ठाक क्वालिटी के हिडन कैमरा डिटेक्टर की कीमत 4 से 5 हजार तक हो सकती है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: स्टेबलाइजर कैसे करता है काम, क्या बचाता है बिजली