Jun 13, 2024

स्टेबलाइजर कैसे करता है काम, क्या बचाता है बिजली

Vishal Mathel

​घर में आपने AC या अन्य डिवाइस के साथ स्टेबलाइजर का नाम तो सुना ही होगा।

Credit: istock

वोल्टेज स्टेबलाइजर या स्टेबलाइजर, एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो वोल्टेज को रेग्युलेट करता है

Credit: istock

क्या करता है स्टेबलाइजर

स्टेबलाइजर (Stabilizer) का मुख्य काम विद्युत उपकरणों को सुरक्षित रखना और उन्हें स्थिर वोल्टेज प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी दिक्कत के काम कर सकें।

Credit: istock

कैसे काम करता है स्टेबलाइजर

स्टेबलाइजर इनपुट वोल्टेज को मॉनिटर करता है और इसे संदर्भ वोल्टेज से कंपेयर करता है। यदि इनपुट वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है तो स्टेबलाइजर अपने आउटपुट वोल्टेज को एडजस्ट करके उसे उस सीमा के भीतर वापस लाता है।

Credit: istock

वोल्टेज को मॉनिटर करना

स्टेबलाइजर लगातार विद्युत आपूर्ति के वोल्टेज को मॉनिटर करता है। जब वोल्टेज सामान्य सीमा से ऊपर या नीचे जाता है, तब यह उसे पहचानता है।

Credit: istock

​वोल्टेज को एडजस्ट करना

अगर वोल्टेज हाई है, तो स्टेबलाइजर वोल्टेज को कम करता है। और अगर वोल्टेज लो है, तो स्टेबलाइजर वोल्टेज को बढ़ाता है। यह प्रक्रिया ऑटोमेटिक होती है और बहुत फास्ट होती है ताकि उपकरण खराब न हो पाए।

Credit: istock

​बिजली की खपत में कमी

स्टेबलाइजर बिजली खपत को कुछ हद तक कम भी करते हैं क्योंकि वह वोल्टेज को बैलेंस करते हैं ताकि डिवाइस स्मूथ चल सकें और कम बिजली की खपत करें।

Credit: istock

​उपकरणों की लाइफ बढ़ाते हैं

स्टेबलाइजर बिजली के महंगे उपकरणों की लाइफ बढ़ाने का भी काम करते हैं। क्योंकि बहुत ज्यादा और बहुत कम वोल्टेज से उपकरण खराब हो सकता है लेकिन स्टेबलाइजर से वो सेफ रहते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: डिजिटल या एनालॉग, कौन सा मीटर ज्यादा बचाता है बिजली